नशामुक्त पधर-स्वस्थ पधर थीम पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
एसडीएम ने मेला के सफल आयोजन को लेकर विभागों को दिए दिशा निर्देश
किरण राही/(पधर (मंडी)।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पधर में 23नवंबर को उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा। एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों कोमेले के सफल आयोजन कोे लेकर तैयारियां शुरू करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मेला पंचायत घर डलाह के खेल मैदान में मनाया जाएगा। जिसमें नशा मुक्त पधर-स्वस्थ पधर थीम पर आयोजित होने वाले मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मेले में विभिन्न विभागों, महिला मंडल, युवक मंडल और स्वयं सहायता समूहों के स्टाॅल और प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी।
साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर और लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्टॉल स्थापित किया जाएगा। मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन मेले के दौरान किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय संस्कृति, सफाई व स्वच्छता तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने उपमंडल की समस्त जनता से आग्रह किया कि मेले मे बढ़ -चढ़ भाग लेकर मनोरंजन के साथ साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लें।