एसडीएम पधर से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल, मुरम्मत की लगाई गुहार
किरण राही/ पधर/ मंडी।
उपमंडल मुख्यालय की ग्राम पंचायत डलाह की हिमरीगंगा, सनेड, बाड़ी, चमाह सिंचाई कुहल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य हेम सिंह ठाकुर की अगुवाई में एसडीएम पधर से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई कुहल के क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों को आड़े आ रही समस्या बारे विस्तार से अवगत करवाया।
इस दौरान किसानों ने बताया कि सिंचाई कुहल का मेन हैड फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी ने उखाड़ कर रख दिया है। जिस वजह से कुहल में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। ऐसे में रबी सीजन में गंदम बिजाई के लिए किसान सिंचाई से महरूम हो गए हैं। समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल एनएचएआइ के आलाधिकारियों से भी दो-तीन मर्तबा मिल चुका है।
लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सिंचाई योजना से एक दर्जन गांव के लगभग 600 से अधिक किसान लाभान्वित होते हैं।
लेकिन खेतों में पानी न पहुंचने से बोई गई फसल व सब्जियां सूखने के कगार पर है। जिससे किसानों-बागवानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पधर से क्षतिग्रस्त कुहल की मुरम्मत को लेकर फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी और एनएचएआइ के अधिकारियों को आदेश जारी करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि शीघ्र अति शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो मजबूरन किसान धरने प्रदर्शन पर उतारू होंगे।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा से भी मुलाकात कर मामला उठाया। जिस पर अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा ने किसानों को वैकल्पिक कुहल तैयार कर सिंचाई सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने भी फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी से वैकल्पिक कुहल तैयार कर किसानों को सुविधा मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया।