अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर।
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर्स ने रंगोली चित्रण करके और मिठाई बाँट कर क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में दिवाली उत्सव बनाया इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी बिलासपुर की अस्पताल शाखा की अध्यक्षा डॉ तहसीन मुस्ताक ने रंगोली चित्रण का अवलोकन किया उन्होंने सभी को दीवाली की शुभकामनाये देते हुए कहा, “रेडक्रॉस सोसाइटी के मानवीय कार्यों में युवाओं का, इतने उत्साह में भाग लेना सामाजिक उत्थान के लिए बहुत महतवपूर्ण संकेत है कियोंकि सामाजिक सेवा के प्रति युवाओं का लगाव उनके सुदृढ़ चरित्र और देश के सुरक्षित भविष्य को इंकित करता है”I
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार, मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यलय से सुनीता और रेडक्रॉस वालंटियर कृष, नीरज, किरण. समृति, पल्लवी और 20 राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स ने भी रंगोली चित्रण और रोगियों से बातचीत की ।