कौल सिंह ठाकुर ने धमच्याण पहुंच कर संतप्त परिवारों को बंधाया ढांढस



वरधाण सड़क हादसे में पांच युवाओं की दुःखद मौ**त पर जताई संवेदना।

घटासनी-बरोट राजमार्ग में ब्लैक स्पॉट पर लगाए जाएंगे क्रैश वैरियर।

किरण राही/पधर(मंडी)।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने चौहारघाटी के धमच्याण गांव में जाकर लचकंढी सड़क हादसे में मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने सभी संतप्त परिवारों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत**क आत्माओं की शांति की कामना भी की।


कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में चौहारघाटी ने पांच युवा खोए हैं। यह भयानक हादसा कभी भुलाया नहीं जा सकता। धमच्याण गांव से ही चाचा भतीजा कर्म सिंह और सागर समेत राजेश की हादसे में दुःखद मौत हुई है। जबकि बजोट और लहरयाण गांव में भी दो युवाओं की मृ**त्यु होने से हर जगह शोक की लहर है। दिल दहला देने वाले हादसे से आमजनमानस स्तब्ध है।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है। इससे पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। तीन चार लोगों की जानें इससे पहले भी दुर्घटना के कारण गई हैं। यहां पर लगाए गए पैरापिट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जहां नए पैरापिट या क्रैश वैरियर लगना आवश्यक हैं।


जिस पर कौल सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर क्रैश वैरियर लगाने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से धन स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि घटासनी-बरोट राजमार्ग में जहां जहां भी ब्लैक स्पॉट हैं। लोक निर्माण विभाग को क्रैश वैरियर लगाने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *