एक साथ तीन चि**ताएं जलते देख फुट फुट कर रोए लोग





किरण राही/पधर/मंडी।

पधर चौहारघाटी के धमच्याण में सोमवार प्रातः माहौल गमगीन हो गया। जब तीन चि*ताएं एक साथ जली। बीते रोज घटासनी-बरोट राजमार्ग में वरधाण के पास हुए सड़क हा*दसे में मृत कर्म सिंह, उसके भतीजे सागर और चचेरे भाई गुलाब सिंह का पैतृक गांव में एक साथ दाह संस्कार किया गया।


जबकि बुद्धि सिंह का मठी बजगाण और गंगा राम का उनके पैतृक गांव बजोट में अंतिम संस्कार हुआ। धमच्याण में एक साथ तीन चि*ताएं जलता देख चीखो पुकार मच गया। महिलाएं बिलख बिलख कर एक दूसरे से लिपट कर विलाप करने लगी। जिससे माहौल और गमगीन हो गया।


अंतिम संस्कार में पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गई। इस तरह की विनाशकारी घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, लोग ईश्वर से यह कामना करते रहे। उधर, पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर भी सभी संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाने धमच्याण, बजोट और लहरयाण गांव पहुंचे। उन्होंने दाह संस्कार में भी हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने चौहारघाटी ही नहीं अपितु समूचे द्रंग क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। दिल दहला देने वाली इस घटना को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान पंचायत प्रधान कली राम, उप प्रधान नरेश कुमार, पूर्व प्रधान रोशन लाल, काहन सिंह, राजू राम सहित अन्य लोगों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *