शशि भूषण ठाकुर दूसरी बार बने घुमारवीं कॉलेज के पीटीए के प्रधान



घुमारवीं

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में सत्र 2024-2025 के लिए अविभावक-अध्यापक संघ की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। पीटीए आमसभा की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने की। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन बच्चों की पढ़ाई के साथ सर्वांगीण एवं चारित्रिक विकास पर केन्द्रित है।


इस बैठक में पीटीए सचिव डॉ.बासुदेव ने सत्र 2023-2024 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने के पश्चात सर्वसम्मति से शशि भूषण ठाकुर को दूसरी बार प्रधान नियुक्त किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रैस सचिव डॉ.सुरेश शर्मा ने बताया कि इस आम सभा में 106 सदस्यों ने भाग लिया।


उन्होंने कहा कि पीटीए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ जिसमें शशि भूषण ठाकुर को प्रधान चुना गया। इसी तरह राजेश कुमार को उपप्रधान डॉ. बासुदेव को सचिव, रूप लाल शर्मा सह-सचिव तथा संजीव ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त डॉ. विक्रम कपिल, डॉ. हंसा देवी, राकेश कुमार, सरिता देवी तथा वीना देवी को सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यवाही  का संचालन चुनाव अधिकारी प्रो.विनोद शर्मा ने किया।

कार्यकारिणी के गठन के पश्चात प्रो.रामकृष्ण की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रो. प्रीतम लाल प्रो.बच्चन सिंह, प्रो.सीता राम, प्रो.राकेश चंदेल, प्रो. शक्ति सिंह सभी प्राध्यापक तथा कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *