सेमी फाइनल में 5_0 से क्वाबा की रेसलर को हयारा।
किरण राही/ मंडी।
एक ही दिन में तीन अहम मुकाबले जीतकर पहुंची फाइनल में गई है विनेश फोगाट। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है और देश के लिए पदक पक्का कर लिया है । विनेश पर पूरे देश को गर्व है।