उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज वीरवार को उपमंडल अंब की भैरा, हम्बोली, कटोहड़ कलां और कुठेड़ा खैरला पंचायतों का दौरा कर वहां चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), पंचायत सचिवों तथा पंचायत प्रधानों को निर्देश दिए कि वे समस्त विकास कार्यों की प्रगति की नियमित निगरानी करें तथा कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाएं न केवल ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने के साथ ही आमजन के जीवन में ठोस सुधार लाने का माध्यम बनती हैं। इसलिए इन योजनाओं में देरी या अनियमितता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस मौके पर मौके पर बीडीओ ओम डोगरा सहित संबंधित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.