शुभम ठाकुर / बिलासपुर।
बीते कुछ दिनों पहले ठियोग बाईपास में चिट्टे की 12पॉइंट 6 ग्राम खेप का मामला पुलिस के हाथ लगा था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 8 लोगो को गिरफ्तार किया था ,मामले की गहनता से जांच में जुटी पुलिस में अब दो और नए लोगो को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है ,जिससे आरोपियों की संख्या कुल 10 हो गयी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रक्षित चौहानं पुत्र मोहन लाल गांव ढांगवी कोटखाई उम्र 28 साल व विक्रम पुत्र कन्हैया लाल छैला ठियोग उम्र 34 साल दोनों को गिरफ्तार किया है ,डीएसपी ठियोग सिदार्थ शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुल आरोपी इस मामले में अब दस हो गए है ,हाल ही में पकड़े गए दो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया है ,उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ है ।