मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत थिल में द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी के सौजन्य से एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया इसमें शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी से आए डाक्टर बोध राज ने लोगों का स्वास्थ्य जांचा।
डाक्टर बोध राज की पूरी टीम ने जलजिंत रोगों के बारे में जानकारी दी जिसमें हैजा, मलेरिया, डेंगू आदि व इसके आलावा बरसात में होने वाले स्क्रब टाइफस के खतरे के बारे में भी जानकारी दी कि यह एक तरह का बुखार है जिसमें एक तरह के पीशू के काटने से होता है।
साथ ही डाक्टर बोध राज ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह आम तौर पर खेतों में काम करने वाले व्यक्ति को काटता है। इसके काटने से काले रंग का दाग शरीर पर बन जाता है जिसे भी इस तरह का दाग दिखे तो तुरंत डाक्टर के साथ मिलकर सलाह लें तथा दवाई लें।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी टीम के सदस्यों प्रियंका ने बताया कि एम एम यू 1 थिल पंचायत में 4 से 6 महीने बाद ही द हंस फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है ।
जिसमें हर व्यक्ति को मुफ्त चैकअप, मुफ्त दवाई व मुफ्त टैस्ट प्रदान किए जाते हैं साथ ही बताया कि जो आदमी चल फिर नहीं सकते हैं उनको द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी की टीम उनके घर द्वार पर ही हर उनकी हर संभव सहायता करती है।
मंगलवार को लगाए गए चिकित्सा शिविर में लगभग 40 लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी टीम को दी तथा उपस्थित डाक्टरों की टीम ने आए लोगों को स्वास्थ्य चैकअप किया।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के गांवों में कोई विकलांग व्यक्ति हो तो उसकी जानकारी हमसे सांझा करें।