पत्रकारों को जनहित में अपना दायित्व निभाने से रोकने का प्रयास सहन नहीं ।



मुख्यमंत्री से जिला प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का किया आग्रह।


शुभम ठाकुर /बिलासपुर  ।


बुधवार को जिला पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक परिधि गृह में सम्पन्न हुई जिसमें पत्रकारों ने एक स्वर से प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आने वाले विभिन्न शिष्टमंडलों की कवरेज करने से रोकने का कडा संज्ञान लिया है और उनसे आग्रह किया कि पीड़ित लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के दाईत्व से पत्रकारों को भविष्य में न रोका जाये | उन्होने  इस व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने की मांग की ताकि पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बना रहे और किसी भी प्रकार का गतरोध पैदा न हो |

एक अन्य सर्वसम्मत प्रस्ताव में जिला लोक संपर्क विभाग द्वारा समय- समय पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाली बैठकों , अन्य कार्यक्रमों व गतिविधियों की पत्रकारों को सूचना न दिये जाने व कुछ चुनिन्दा पत्रकारों को ही प्रैस नोट जारी करने पर कड़ी आपति जताई है  | उनका कहना था कि सभी पत्रकारों व अखबारों को नियमित रूप से जिला में होने वाली हर गतिविधि के बारे सूचित किया जाना चाहिए ताकि उसे सभी पत्रकार व अखबार जनहित में प्रकाशित करवा सके |

अन्य प्रस्तावों में सरकार से मांग की गई कि संलगन राज्यों की भांति सेवानिवृत पत्रकारों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाये और चुनाव से पहले सत्ताधारी दल द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए इस वादे को पूरा किया जाये तथा पत्रकारों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में महत्व दिया जाये ताकि वे अपने पत्रकारिता के दाईत्व को सही ढंग से निभा सके | उन्होने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि इस बारे में सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त आदेश दिये जाएँ ताकि सरकार और पत्रकारों में किसी भी प्रकार का मनमुटाव व मतभेद पैदा न हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *