रक्कड़ (कांगड़ा)। विकास खंड प्रागपुर के अन्तर्गत जिला परिषद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत डाली गईं कुछेक सोलर लाइट्स अभी तक नहीं लग पाई है। वहीं जानकारी के मुताबिक सोलर लाइट्स लगाने वाली एजेंसी को पेमेंट भी कर दी गई है। वहीं ऐसा ही एक मामला पूनणी पंचायत में सामने आया जहां जिला परिषद फंड में डाली गई सोलर लाइट की पेमेंट होने के बाबजूद धरातल पर सोलर लाइट आज तक नहीं लग पाई है। जानकारी के अनुसार दिसम्बर 2024 में पंचायत की ओर से पेमेंट भी कर दी गई है। इसके बाद अन्य कुछेक पंचायत में सोलर लाइट्स लग गईं तदोपरान्त हिम ऊर्जा एजेंसी से करीब दो-तीन बार संपर्क किया तो हिम ऊर्जा एजेंसी की तरफ से हर बार ये आश्वासन मिलता रहा कि जल्द ही सोलर लाइट् लगवा दी जाएगी लेकिन जमीनी स्तर पर आज तक सोलर लाइट नहीं लगी।
इनका कहना है-
उधर, जिला परिषद सदस्य बणी वार्ड से अश्वनी ठाकुर ने बताया कि कुछेक सोलर लाइट्स लग गईं हैं लेकिन अभी भी कुछेक पंचायत में नहीं लग पाई हैं। उन्होंने संबधित एजेंसी से जल्द से जल्द शेष सोलर लाइट्स लगवाने की मांग की है।
उधर, हिम ऊर्जा प्रोजेक्ट ऑफिसर रमेश ठाकुर का कहना है कि उनके पास वर्तमान में लगभग कोई भी सोलर लाइट की पेंडेंसी नहीं है, फिर भी अगर पंचायत की तरफ से पेमेंट हुई है तो इस बारे जांच-पड़ताल की जाएगी और कोई पेंडेंसी निकलती है तो सोलर लाइट को लगवा दिया जायेगा।