मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत अलूहा में अलूहा वालीवाल क्लब द्वारा एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 8 टीमों ने भाग लिया। अलूहा बालीवाल क्लब संचालक राकेश कुमार, राजकुमार,प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं गांव लेबल पर करवाईं जानी चाहिए ताकि ग्रामीण बच्चों को आगे लाया जा सके।

ग्रामीण बच्चों को अगर इस तरह के मैदानों पर खेलने का मौका मिलता है तो आगे चलकर यह बच्चे बड़े-बड़े मैदानों में रोचक खेल दिखाकर अपने गांव,शहर, माता पिता का नाम रोशन करते हैं। वहीं इस बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त रणवीर सिंह राणा ने किया। रणवीर सिंह राणा ने इस अलूहा बालीवाल क्लब को 3100 रूपए दिए।बता दें कि शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त रणवीर सिंह हमेशा समाज सेवा में भी आगे रहते हैं।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर रणवीर सिंह ने बच्चों को शिक्षा देते हुए कहा कि यह बाल अवस्था होती है इसमें हमें अपने अच्छे व बुरे की समझ नहीं होती है। इसलिए हमें अपने गुरूओं, माता-पिता की आज्ञा में रहना चाहिए।
साथ ही कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ गई है जो हमारे समाज की युवा पीढ़ी के लिए घातक है इसलिए हमें नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवारने की जरूरत है।इस बालीवाल प्रतियोगिता के समापन पर विधायक संजय रत्न ने पहुंचकर विजेता व उपविजेता टीमों पुरस्कृत किया।
फाइनल मैच में खुंडियां व हमीरपुर कु टीम में भिड़ंत हुई जिसमें हमीरपुर की टीम ने विजय हासिल की। विजेता टीम को 4100 रूपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता टीम को 3100 रूपए नकद व स्मृति चिन्ह दिया। वहीं विधायक संजय रत्न ने अलुहा मलण अघार के पंकज शर्मा को बेहतर प्लेयर व खेल प्रतियोगिता में भारतीय सेना के दल डोगरा रेजिमेंट में भर्ती होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विधायक संजय रत्न ने अलुहा बालीवाल क्लब को 21000 हजार रुपए दिए।इस मौके पर विधायक संजय रत्न के साथ उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी संजीव शर्मा,उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी आर पी जसवाल व अन्य लोगों ने भाग लिया।