रविदास सभा टिहरी ने मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती



मिलाप कौशल खुंडियां :उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के गांव चौकी में गुरू रविवार सभा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। गुरु रविदास सभा के सदस्यों ने बाबा साहेब की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभा के प्रधान सुभाष चंद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक, न्यायविद और भारतीय संविधान के जनक थे।

उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया, और भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बाबा साहेब ने दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उन्हें शिक्षा और सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ अंबेडकर भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे और उन्होंने संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने संविधान में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और न्याय स्थापित करने का प्रयास किया। साथ ही कहा कि आज समाज में हर वर्ग के लोग जाति प्रथा को छोड़कर आपस में भाईचारे को निभा रहा है।

हम सब को मिलकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताए रास्ते पर चलना चाहिए।इस अवसर पर गुरु रविदास सभा के सदस्यों सुभाष चंद,जय चंद,मान चंद, जगदीश चंद, गंगा राम, धर्म सिंह, सुलोचना देवी,देव राज व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *