खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चंदेल ने गर्भवती महिलाओं को मातृत्व दिवस पर दी विभिन्न जानकारियां
मिलाप कौशल खुंडियां
खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के आदेशानुसार ग्राम पंचायत सकडालू में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस उप प्रधान अवतार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने उपस्थित गर्भवती महिला व अन्य महिलाओं को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और मातृ मृत्यु दर को कम करना है ।
चन्देल ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिला को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी माँ के खानपान का प्रभाव पड़ता है यदि माता स्वस्थ होगी तो उसका बच्चा भी स्वस्थ पैदा होगा। उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला का पूरी गर्भावस्था के दौरान कम से कम 12 किलोग्राम बजन बढ़ना चाहिए तब उसका बच्चा स्वस्थ पैदा होगा।
इसलिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चा कुपोषित , एनिमिक या कम बजन के बच्चा पैदा न हो। चन्देल ने बताया कि गर्भवती महिला को समय पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवानी चाहिए और समय समय पर अस्पताल में जाकर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाते रहना चाहिए। ताकि होना वाला बच्चा स्वस्थ पैदा हो।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को पूरी गर्भावस्था में कम से कम चार बार सरकारी अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जाँच करवानी जरूरी है क्योंकि सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला की जांच इलाज दवाईयां, टेस्ट और प्रसव भी फ्री होता है। चन्देल ने प्रसव सरकारी अस्पताल में करवाने की सलाह दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना प्लस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया और इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।
इस दिवस पर आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रीना देवी आशा कार्यकर्ता , दूसरे स्थान पर सोनू आशा कार्यकर्ता, और तीसरे स्थान पर सुनीता कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रही। इस दिवस पर सीएचओ तनुजा कुमारी, पंचायत सचिव संजीव कुमार,सरिता देवी ग्राम रोजगार सेवक, अनुराधा तकनीकी सहायक, पिंकी देवी वार्ड सदस्य,आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व लगभग 85 महिलाएं उपस्थित रहीं।
