चिट्टा एवं जानलेवा नशे के खिलाफ जोगिंदर नगर की अलग-अलग पंचायत में जागरूकता अभियान जारी



किरण राही/पधर / मंडी।




जोगिंदर नगर की विभिन्न पंचायतों व गांवों में हिमाचल किसान सभा का चिट्टा एवं जानलेवा नशे के खिलाफ जन जागरण व जन-एकता अभियान आज भी जारी रहा। जिला परिषद सदस्य एवं चिट्टा विरोधी अभियान के जोगिंदर नगर के संयोजक कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में चिट्टे के अलावा वन अधिकार कानून व किसानों के अन्य मुद्दों पर आज कोंसल, खुद्दर, छतर व ओडर आदि गांवों में जनता को जागरूक व एकजुट करने के लिए बैठकें आयोजित की। 

पिछले 4 दिनों में खड़ीहार, ठारा, डोल, गदियाड़ा, खद्दर, मंगडोल, चकरोड, रोपड़ू, चंगेहड़-बनगोटा, गदियाड़ा-2 में चिट्टा विरोधी व किसानों के अन्य मुद्दों पर जागरूकता बैठकें आयोजित की गई। इससे पहले टिकरी मुशैहरा, पसल, मचकेहड़, भैरू, सतैन, भराड़ू, कस, घरासी, रक्कड़, अलमरा, कमेहड, बल्ह, जोल, मकरीड़ी, झमेहड़, द्राहल, कुड़नू, दरकोटी, जौन, जौन बगला, पिपली आदि गांवों में भी इस जनजागरण अभियान के तहत जनता को  जागरूक करने के लिए बैठकें कर अभियान चलाया है।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चिट्टे व अन्य जानलेवा नशे के खिलाफ एकजुटता जरूरी है तथा इस जानलेवा नशे के सौदागरों को शह देने वाले राजनेताओं और चुनावों के दौरान युवाओं को तरह तरह का नशा परोसने वालों को इस अभियान से अलग रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था के बच्चों व युवाओं की जिंदगी बचाने के लिए इस नशे पर रोक लगाने, जानलेवा नशे के तस्करों को पकड़वाने के लिए एकजुटता जरूरी है।

इस नशे के तस्करों व धंधेबाजों को शह देने वाले राजनेताओं के खिलाफ जब तक जनता एकजुट नहीं होगी तब तक ये नशा बढ़ता ही जाएगा। उन्होंने कहा कि यह किसान सभा हर गांव व पंचायत में जागरूकता शिविर लगाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल किसान सभा एकमात्र संगठन है जिसने अपने बलबूते अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा वार्डों में इस अभियान के तहत जनता को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि सारे गांवों व पंचायतों का दौरा करने के बाद उनका अगला लक्ष्य चिट्टे के खिलाफ ईमानदारी से लड़ने वाले लोगों की सबसे बड़ी एकजुटता रैली करना है।

इस अभियान के तहत किसानों के अलग अलग मुद्दों, बेदखली के मुद्दे, भूमि अधिकार कानून के मुद्दे पर भी जनता को जागरूक करते हुए अलग अलग क्षेत्र में आगे की कार्यनीति भी बनाई गई। इस अभियान में अलग अलग गांवों में किसान सभा के कई स्थानीय नेता रविंदर कुमार, टेक सिंह, सुदर्शन वालिया, रणबीर सिंह, कमलेश कुमार, नीलम वर्मा, तिलक ठाकुर, सुरेश चौधरी, सुनीता देवी, विद्या देवी, केहर सिंह वर्मा, संतोष कुमारी, बबली ठाकुर, नीलम देवी, सुनीता ठाकुर, सोनिया, राजेश कुमार, इंदिरा देवी, प्रेम लता, सुरेश कुमार, कृष्ण चंद, कुसमा देवी, सु, खजाना राम, नरेंद्र कुमार, पिंकी देवी, विचित्र सिंह, रीना देवी, अजय कुमार, रेखा देवी, नरोतम, रूक्मणी, अंजना, आदि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *