एन एम एम की परिक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय उच्च पाठशाला सुधंगल के गुरू जनों तथा गांव को किया गौरवान्वित





मिलाप कौशल खुंडियां


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय उच्च पाठशाला सुधंगल की कक्षा नवमी की छात्रा पलक सुपुत्री चरण सिंह ने एन एम एम एस(नेशनल मीन्स मैरिट स्कालरशिप)2024-2025 की परिक्षा उत्तीर्ण करके समस्त इलाके, अपने विद्यालय, माता-पिता व गुरु जनों का नाम रोशन किया।


अब इस बच्ची को 12000 रूपए की राशि प्रति वर्ष मिलेगी।यह 12000 रूपए की राशि इस छात्रा को चार साल तक मिलती रहेगी।इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की मुख्य अध्यापिका सलिल शांडिल्य ने इस उपलब्धि का श्रेय पलक तथा विषय अधियापिका विनिता शर्मा को देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा माता पिता को भी बधाई दी साथ ही पलक के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *