अंशुल शर्मा।घुमारवी
हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन बिलासपुर की मासिक बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई । बैठक की इकाई प्रधान नाथूराम ठाकुर कि अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में लगभग 110 पेंशनरों ने भाग लिया। सेवानिवृत कर्मचारियों को आ रही विभिन्न मांगों के ऊपर गहन मंथन व चर्चा की गई । बैठक में पेंशनरों ने सरकार के प्रति भारी रोज व्यक्त किया क्योंकि आज तक पेंशनरों के लिए पेंशन का कोई भी समाधान नहीं हुआ है।
पेंशनरों को पैंशन कभी 10 तारीख को 13 तारीख को ,पर पेंशन का कोई ठोस समाधान नहीं हो रहा है ।सभी पेंशनरों ने ने मांग की है कि पेंशन की तिथि निर्धारित की जाए ।अन्य विभागों 2.59% के हिसाब से पेंशनर का भुगतान हो रहा है ।लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम में 2. 57 प्रतिशत के हिसाब से पेंशन मिल रही है ।सभी पैंशनरों ने सरकार से आग्रह किया है कि अन्य विभागों की तरह 2.59 किया जाए।
2 महीने पहले निर्देशक ने हिमाचल परिवहन कल्याण संगठन की बैठक हुई थी तो बैठक में फैसला लिया गया था कि सेवानिवृत कर्मचारियों की बकाया राशि का विवरण दिया जाए लेकिन आज तक किसी भी पेंशन साथी को राशि विवरण नहीं मिला है । 31 मार्च 2024 के बाद जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं ।आज तक इन कर्मचारियों को ना पेंशन और न ही अन्य देय भत्तों का भुगतान हुआ है।इस मौके पर सभी पैंशनरों ने सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की ।
