28 मार्च से शुरू होगा बरच्छवाड़ नलवाड एवं देवता मेला



सरकाघाट, 15 मार्च

सरकाघाट के बरच्छवाड़ में नलवाड़ व देवता मेला का आयोजन 28 मार्च से 03 अप्रैल तक किया जाएगा।मेले के सफल आयोजन हेतु शनिवार को धर्मपुर के  विधायक चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय सरकाघाट में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में निर्णय लिया कि बरच्छवाड़ के नलवाड़ व देवता मेले को प्रशासन के दायरे में लाकर उपमण्डल स्तरीय मेले के रूप में मनाया जाएगा तथा एसडीएम सरकाघाट इस मेले का अध्यक्ष होगा। उन्होंने कहा कि मेले का भव्य आयोजन किया जएगा तथा देवताओं के स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा।इस बैठक में इस मेले के सफल आयोजन हेतु विभिन्न उप-समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान मैराथन दौड़, बास्केटबॉल, बैडमिन्टन, वाॅलीबाल, कुश्ती, बेबी-शो, डॉग-शो, रक्तदान शिविर, रस्सा-कसी व छिंज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा मेले में तम्बोला खेल भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेले का मुख्य आकर्षण बछड़ी प्रदर्शनी रहेगा जिसमें विभिन्न प्रजातियों की बछड़ियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि इस मेले के दौरान छः सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें स्थानीय कलाकारों के अतिरिक्त इंडियन आईडल फेम आदि कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। मेले के दौरान प्रत्येक दिन महिला मण्डलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान वाईस ऑफ सरकाघाट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

इस मेले के दौरान विभिन्न विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं व नीतियों को प्रदर्शित करती विभागीय प्रर्दशनियां भी लगाई जाएँगी। इसके साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही मेले के दौरान रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंम्प भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के आने जाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मेले में क्षेत्र के विभिन्न देवी-देवताओं को आमंत्रित किए जाने का भी निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *