समाजसेवी संस्था धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट शनिवार को अपने 700 लंगर पूरा करेगी





मिलाप कौशल खुंडियां





धेनुम आश्रय सदनम (दास) ट्रस्ट के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज टांडा हस्पताल में सांयकालीन भोजन वितरण अभियान शनिवार 1मार्च 2025 को  सांय 6 बजे 700वें दिन में प्रवेश कर जाएगा। ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को लगाए जाने वाली इस लंगर सेवा में प्रतिदिन तकरीबन 500 लोगों को भोजन उपलब्ध होता है। जिसके लिए ट्रस्ट पिछले 6 वर्षों से कार्यरत है। ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कॉलेज टांडा में वर्ष 2019 में मरीजों के तीमारदारों के लिए सांयकालीन लंगर सेवा शुरू की थी।


धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट कांगड़ा से पंजीकृत है, जो कि प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को मेडिकल कॉलेज टांडा में मरीजों के तीमारदारों के लिए रात्री भोजन की व्यवस्था करता है। शुरुआती दौर में यह व्यवस्था केवल मंगलवार को प्रदान की जाती थी, लेकिन जैसे जैसे कुनबा बढ़ता गया लंगर व्यवस्था एक दिन से बढ़कर तीन दिन हो गई, लक्ष्य मरीजों के तीमारदारों को प्रतिदिन रात्री भोजन उपलब्ध करवाना है।


ट्रस्ट के अध्यक्ष बाल कृष्ण धीमान का कहना है कि जल्द ही सोमवार को भी सांयकालीन लंगर सेवा टांडा में उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रस्ट द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है। मेडिकल कॉलेज टांडा में दानी सज्जनों के सहयोग से स्ट्रेचर व वहीलचेयर उपलब्ध करवाई जाती है। बेसहारा गायों को रेडियम के पटे तो ट्रस्ट द्वारा पहनाए गए थे परंतु इन बेसहारा गायों के संरक्षण के लिए भी योजना बनाई जा रही है जिसे निकट भविष्य में अमलीजामा पहनाया जायेगा। जिसके लिए अतिशीघ्र ही ट्रस्ट की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *