राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में क्षय रोग व किशोरावस्था स्वास्थ्य विषय पर लगाया जागरूकता शिविर







मिलाप कौशल खुंडियां




राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में रेड रिबन क्लब द्वारा कार्यवाहक प्राचार्य  शिव कुमार की अध्यक्षता में क्षय रोग और किशोरावस्था स्वास्थ्य  विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में आईसीटीसी विभाग ज्वालामुखी से आए हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इन विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। किशोरावस्था में हमारे शरीर और मन में कई बदलाव होते हैं।


इस मंच के माध्यम से, किशोरावस्था स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया  गया।विशेषज्ञ वक्ता ने किशोरावस्था में स्वास्थ्य के महत्व, स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण, और स्वास्थ्य को बनाए रखने के तरीके बताए । विषयवार जानकारी ग्रहण करते हुए विद्यार्थियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एचआईवी व क्षय रोग के बारे  में भी विस्तृत चर्चा हुई ।


स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विद्यार्थियों की रैपिड किट की मदद से एचआईवी टेस्टिंग भी  की गई । इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा दीक्षा ने प्रथम स्थान , बी ए फाइनल ईयर की छात्रा दीक्षा ने द्वितीय स्थान एवं बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हिना ने तीसरा स्थान ग्रहण किया ।


इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने सवाल भी पूछे ।
रेड रिबन प्रभारी प्रोफेसर आशा की उपस्थिति में सभी विद्यार्थी किशोरावस्था स्वास्थ्य व क्षय रोग के बारे में समाज के बीच जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *