परिजनों ने जताई ह*त्या की अशंका
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत वीरवार को मझीण के भटाल खुर्द के जंगलों में एक 25 वर्षीय युवक का श*व बरामद किया गया। जिससे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। बताते चलें कि यह युवा अपने मामा के घर लैंटर डालने के लिए आया था।
इस दौरान इसकी परिजनों के साथ कहासुनी हुई थी। ज्यों वीरवार को इस घटना के बारे में लोगों को पता लगा तो सैकड़ों लोग भटाल खुर्द के जंगल में पहुंच गए। वहां उक्त युवक का श*व देख कर आश्चर्यचकित रह गए। मृ*तक की पहचान 25 वर्षीय नवीन चौधरी निवासी अंब पठियार के रूप में हुई है।
परिजनों द्वारा युवक की ह*त्या की अशंका जताई जा रही है। इस बाबत जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल व खुंडिया थाना प्रभारी रघुजीत सिंह अपने दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे वहीं उन्होंने श*व को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम धर्मशाला को भी सूचित किया।
टीम के मौके पर पहुंचने के उपरांत श*व के आस पास से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। बता दें मृ*तक युवक के सर पर गंभीर चोट मिली है साथ ही उसके शरीर का रंग नीला पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ मारपीट भी की गई है।
*डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल बोले हर पहलू पर की जा रही जांच*
वहीं इस संदर्भ में ज्वालामुखी डीएसपी आरपी जसवाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है वहीं सबके बयान भी कलमबद्ध किये जा रहे हैं । फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।फिलहाल मौके से कुछ लकड़ी के डंडे,जूते, कपड़े बरामद किए गए है । उन्होंने कहा कि मृ*तक के शरीर गहरे जख्म भी पाए गए हैं साथ सर पर गंभीर चोट मिली है ।
*मृ*तक के पत्नी के बोल…..*
जब मीडिया ने मृ*तक की पत्नी रेखा से बात की तो उसने कहा कि पिछले दिन वह ओर उसका पति मामा जी के घर गए हुए थे वह उसी दिन अपने ससुराल अम्ब पठियार वापिस आ गयी । उस ही रात मृ*तक नवीन ने उसे फोन करके बताया कि उसके परिजन उसे बहुत पीट रहे है उसे बचा लो। महिला के गम्भीर आरोप से कई परिजन पुलिस के शक के दायरे में आ गए है।
**साइड बॉक्स****
बताते चलें कि बीते दिवस ज्वालामुखी थाना के तहत सुरानी के जंगल में भी एक अज्ञात व्यक्ति का श*व मिलने से सनसनी फैल गयी है तथा इलाके में दहशत का माहौल है।
