व्यापारी वर्ग ने उप मंडल एवम होली मेला अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा से की मुलाकात


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

सुजानपुर व्यापारी वर्ग के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपमंडल एवम राष्ट्रीय होली मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित शर्मा से मुलाकात की है इस दौरान व्यापारी वर्ग में एक मांग पत्र से होता है मांग पत्र में विभिन्न विषयों से उन्हें अबगत करवाया है ।

व्यापारी बर्ग में व्यापार मंडल सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता व्यापारी अनिल ठाकुर आशीष महाजन सहित अन्य लोगों ने कहा कि मेल कम से कम समय अवधि तक चलना चाहिए क्योंकि ज्यादा देर मेल चलने से शहर में पीलिया जैसी घातक बीमारियां पहले भी फैल चुकी हैं ।

भविष्य में ऐसी बीमारी ना पहले इसके साथ-साथ व्यापारी वर्ग ने कहा की प्रशासन होती मेंले के आयोजन को लेकर जो भी बैठक सुजानपुर एवं जिला हमीरपुर में करेगा उसमें व्यापार मंडल सुजानपुर या हमीरपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जरूर शामिल किया जाए जो आपको इस मेले के संबंध में व्यापारी वर्ग को आने वाली दिक्कतों से अवगत करवा सके ।

मेला कम से कम दिन चलाया जाए और कितने दिन चलाया जाए इसकी सूचना लिखित में मेले में आने वाले व्यापारी वर्ग को दी जाए इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए की मेले के भीतर खान पान की दुकानों में हलाल मीट इत्यादि की बिक्री ना हो मेले की दुकानदारी की समय अवधि जब समाप्त होनि है तो उससे दो-तीन दिन पहले ही प्रशासन मेला खाली करवाने को लेकर चेतावनी जारी करें ताकि अंतिम तिथि तक मेला ग्राउंड पूरी तरह खाली हो जाए मेला सुजानपुर के लोगों का है इसलिए हम चाहते हैं ।

कि अगर सुजानपुर शहर नगर परिषद के अंतर्गत कोई भी व्यापारी यहां पर कुछ भी बिक्री करने के लिए आते हैं तो उन्हें एक स्थान ऐसा उपलब्ध करवाया जाए जो पूरी तरह निशुल्क हो ताकि सुजानपुर के व्यापारी वर्ग को लगे कि यह मेला उनका अपना है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेले के आयोजन के दौरान सबसे ज्यादा इस मेले की मार सुजानपुर के व्यापारी वर्ग को पड़ती है ।

क्योंकि कई दिनों तक यह मेला चलता है जिसके चलते मेले के अंदर हर तरह का सामान बिक्री होता है जिससे सुजानपुर के व्यापारी वर्गों को भारी हानि उठानी पड़ती है  जिसका असर व्यपारी वर्ग पर आगामी 6 महीने तक रहता है इसके साथ-साथ मेला ग्राउंड में जो कूड़े की डंपिंग साइड बनाई जाती है ।

उसे मैदान के शुरुआत में ना बनाएं बल्कि कुछ ऐसा स्थान चिन्हित करें जहां व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनमानस को किसी भी तरह की आसुविधा न हो अब तक देखा गया है कि पुलिस सहायता कक्षा के सामने ग्राउंड के मुख्य रास्ते के पास कूड़े की डंपिंग साइड बना दी जाती है जिसे स्थानीय व्यापारी वर्ग एवं मुख्य रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।
संबंधित विषय पर उपमंडल एवं मेला अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ने कहा की मांग पत्र मिला है जो भी बातें कही है उसे पर कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *