उपमुख्य सचेतक ने शाहपुर अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का किया लोकार्पण


बोले,  हॉस्पिटल के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र होगा पूरा


शाहपुर, 5 फरवरी। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बुधवार को नागरिक अस्पताल शाहपुर में ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया । उन्होंने कहा कि 20 लाख के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित यह थिएटर एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन,ओटी लाइट, एडवांस कार्डिक मॉनिटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं इससे शाहपुर हॉस्पिटल में सामान्य शल्य चिकित्सा शुरू हो जाएगी ।


उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद यहाँ पर शीघ्र ही पित्ते की पत्थरी, अपेंडिक्स, हर्नियां, हाइड्रोसिल, गुदा द्वार से सम्बंधित बीमारियों इत्यादि के ऑपरेशन की सुविधा भी मिलेगी । उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन थियेटर के शुरू होने से शाहपुर विधानसभा के साथ साथ ज्वाली, भटियात के 2 लाख लोग लाभान्वित   होंगें ।


उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में इस नागरिक अस्पताल में लगभग 1 करोड़ के विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं इसके लिए वह मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के आभारी हैं । उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का स्टाफ सेवा एवं समर्पण भाव से काम करें ।


केवल पठानिया ने कहा कि शाहपुर हॉस्पिटल के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है । उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान समय में शाहपुर विधानसभा में 369 मरीज ऐसे हैं जो विस्तर पर हैं शीघ्र ही उनसे भी संवाद स्थापित किया जाएगा ताकि उन्हें यथासंभव सहायता मुहैया करवाई जा सके ।


उन्होंने बताया कि 12.80 करोड़ से बनाये जा रहे शाहपुर हॉस्पिटल के नए भवन का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा । अतिशीघ्र नागरिक हॉस्पिटल शाहपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध होगी । 1.72 करोड़ से बनने वाले पशु हॉस्पिटल भवन का टेंडर हो चुका है और काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा । उन्होंने सभी आशा वर्कर्स द्वारा किये जा रहे कार्य की भी सराहना की शाहपुर की । बीएमओ डॉ कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल की अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी ।


इस अवसर पर शाहपुर के एसडीएम करतार चन्द,सीएमओ काँगड़ा डॉ राजेश गुलेरी,पूर्व सीएमओ डॉ सुशील शर्मा,एसएमओ डॉ अजय वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत राणा, जिप सदस्य नीना ठाकुर एवं रितिका शर्मा, तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, प्रधानाचार्य रावमापा शाहपुर अनिल जरयाल, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह , उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,सरिता सैनी,बरयाम सिंह,गोवर्धन सिंह, अजय बबली,युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांश कटोच ,मदन राणा, हरचरण छिंदा, प्रदीप बलौरिया, हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ ,आशा वर्कर्स एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *