यंग इंडिया बोल सीजन-5 कार्यक्रम आज से पूर्व चार साल पहले चलाया गया था।



इस यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के तहत  करवाई जाएगी प्रतियोगिता।


शुभम ठाकुर/बिलासपुर ।



प्रतियोगिता में एक आम घर का अच्छा वक्ता राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बन कर आएगा।



आज बिलासपुर  में इस कार्यक्रम को लांच किया गया है जिसमे विशेष तौर से  पूर्व विधायक बंबर ठाकुर जी उपस्थित रहें । राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार की नकद राशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 40 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को प्रतिभागी को 25 हजार की राशि दी जाएगी। इसके अलावा जो महिला प्रथम स्थान हासिल करेगी, उसे भी 40 हजार की नकद राशि दी जाएगी।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को राष्ट्रीय प्रवक्ता, राज्य प्रवक्ता और जिला प्रवक्ता के तौर पर चुना जाएगा।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इस मुहिम को लोगों के घर-घर तक पहुंचाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगे, परंतु आज के समय में एक वर्ष में 2 लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं मिल रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थीम बेरोजगारी, नशा रखा गया है और इन्हीं मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर राष्ट्रीय प्रवक्ता चुना जाएगा।


यंग इंडिया बोल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ढाई सौ रुपये में ऑनलाइन पंजीकरण होगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव नतीश ठाकुर जी , जिला उपाध्यक्ष उमर जी , जिला महासचिव बिलाल , रवि , बिलासपुर शहरी अध्यक्ष अभय ,शहरी उपाध्यक्ष कमल   , एनएसयूआई कैंपस बिलासपुर अध्यक्ष जुनैद जी , मोहित जी विकास जी हर्षित जी सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *