आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे दिन के पहले सत्र में शिमला और मंडी जिले के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों और अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने कृषि और वन विभाग को गगरेट में बांस आधारित उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक कुलदीप सिंह राठौर, मोहन लाल ब्राक्टा, नंद लाल, चंद्रशेखर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, संबंधित उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।