नगर पंचायत करसोग ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को भेजा लगभग 2 टन सुखा कचरा
करसोग,04 फरवरी, 2025: करसोग कस्बे को साफ सुथरा रखने और स्वच्छ बनाने के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। नगर पंचायत के सचिव बलदेव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सितम्बर 2024 से सफाई मित्रों के सहयोग से घर-घर से सूखे कचरे को एकत्रित करने का कार्य शुरू किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा एकत्रित किए गए लगभग 2 टन सूखे कचरे को बाघा स्थित अल्ट्रा टेक सीमेंट प्लांट को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने सूखे कूड़े के निष्पादन की दिशा में आगे कदमे बढ़ाते हुए पहली बार नगर पंचायत द्वारा सूखे कचरे को डोर टू डोर एकत्रित कर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को भेजा है। उन्होंने बताया कि सीमेंट प्लांट में कचरे को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा।
नगर पंचायत के सचिव ने बताया कि नगर पंचायत करसोग के सभी वार्डों में उचित सफाई व्यवस्था स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत ही सफाई कर्मचारी और सफाई मित्र घर-घर जाकर डोर टू डोर सूखे कचरे को एकत्रित करने का कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत करसोग को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कचरे को इधर-उधर न फेंक कर सफाई कर्मचारियों को दें और नगर पंचायत करसोग को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।