रक्कड़ 1 फरवरी पूजा :
गांव लोहारा में रविवार को डा. हेडगेवार समिति जिला ऊना के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सांसद मोबाइल सेवा का भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट मंदिर जठेरी माता सुद भांगड़ा परिवार (रजि.) के प्रधान राकेश सूद ने बताया कि 31वें वार्षिक भंडारे एवं सूद भांगड़ा परिवार मिलन समारोह के सुअवसर पर शनिवार को माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें मां छिन्नमस्तिका म्यूजिकल ग्रुप लोहारा द्वारा माता जी का जागरण किया जाएगा। रक्षित भागड़ा ने बताया कि 2 फरवरी को ट्रेसी सूद एवं ही अनुराग सूद जेड एनक्लेव बहादरपुर होशियारपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण करेंगे।
शनिवार और रविवार को किन्नू और अंब से मंदिर आने के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी। प्रधान राकेश सूद ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक पूजन और हवन य होगा। दोपहर बाद भंडारे का आयोजन भी होगा।