मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शिक्षा खंड खुंडियां के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय टिप की छात्रा वंशिका ने कविता वाचन में पूरे जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। राजकीय उच्च विद्यालय टिप के मुख्य अध्यापक गर्ग ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में जिला स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
साथ ही कहा कि इस बाल मेले में हमारे स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया जिसमें सातवीं कक्षा की छात्रा वंशिका ने कविता वाचन में दूसरा स्थान हासिल किया है। वुधवार को स्कूल पहुंचने पर वंशिका का स्कूल प्रबंधन व विधार्थियों ने जोरदार स्वागत किया तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन ने वंशिका के आगामी भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मन में कुछ करने की अगर लालसा हो तो बच्चा किसी भी स्कूल में पढ़ कर कर सकता है।