सरकाघाट, 27 जनवरी- हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका (फेज -II) के अंतर्गत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई सरकाघाट के तहत बहाव सिंचाई योजना घुलानु का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस उप परियोजना का निर्माण कार्य लगभग 17 लाख की लागत से हुआ।
यह जानकारी जिला परियोजना प्रबन्धक मंडी डाॅ हेम राज वर्मा ने देते हुए बताया कि इस परियोजना को 15 जनवरी को कृषक विकास संघ घुलानु को हस्तांतरित कर दिया गया है तथा इस उप परियोजना के निर्माण से क्षेत्र के 56 लाभार्थी किसानों की 7.79 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस परियोजना में सोलर बाड़बंदी का कार्य चल रहा है जिसे 31 जनवरी, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त गाँव घुलानु में बुनियादी इंजीनियरिंग कौशल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में डॉ हेमराज वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक मंडी, डॉ अश्वनी कुमार, खंड परियोजना प्रबंधक सरकाघाट ब अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।