सरकाघाट। अंशुल शर्मा।
देश के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सरकाघाट के पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला (छात्र) सरकाघाट प्रांगण में उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि 26 जनवरी का दिन सभी भारतवासियों के लिए एक गौरवमयी दिवस है। वर्ष 1950 को इसी दिन भारत का महान संविधान प्रभावी हुआ था और देश में लोकशाही का स्वप्न साकार हुआ ।
उन्होंने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों के तप, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया, साथ ही देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं व पुलिस के जवानों का भी आभार जताया।
इससे पहले एसडीएम ने विद्यालय में स्थित अमर शहीद ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दलों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों को भी सम्मानित किया।