भाजपा का संविधान गौरव अभियान केवल गृह मंत्री के बयान की लीपापोती मात्र… संदीप सांख्यान


शुभम ठाकुर/बिलासपुर।



देश को सामाजिक संतुलन, सोशल इंजीनियरिंग व सभी जाति वर्गों, समुदायों में समानता के विचार की परिभाषा के अग्रदूत, करोड़ों लोगों के मुक्तिदाता तथा शोषित, पीड़ित, वंचित एवं दलित समाज के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर के बारे में देश की संसद में अंटशंट बोलने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद मचे कोहराम को शांत करने के लिए अब भाजपा नया शिगूफा छोड़ इस मसले को कवर करने में लगी है।

भाजपा का संविधान गौरव अभियान केवल अपने गृहमंत्री की किरकिरी को बचाने के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर को लेकर भाजपा की क्या सोच है, उसका प्रमाण स्वयं गृहमंत्री अमित शाह देश की सर्वोच्च पंचायत में दे चुके हैं तथा देश भर से इस बयान को लेकर मचे कोहराम को शांत करने के लिए भाजपा का यह नया पैंतरा है।

जिस हिसाब से हर स्थान से भाजपा के नए पुराने नेता एक ही बयान को जगह-जगह से जारी कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि यह टास्क उन्हें दिल्ली से भेजा गया है, केवल उसकी पूर्ति के लिए यह सारी नौटंकी भाजपा द्वारा रची जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर कांग्रेस को गाली देना भाजपा का धर्म बन गया है, लेकिन देश की जनता शिक्षित है, हर बात को जानती एवं समझती है। जनता को भी अब मौके का इंतजार है।जनता दूध का दूध और पानी का पानी अवश्य करेगी।

संदीप सांख्यान ने कहा कि दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जो प्रयास कांग्रेस द्वारा किए गए हैं, उन्हीं का परिणाम है कि आज इस वर्ग का अधिकांश तबका सरकारी, गैर सरकारी, ज्यूडिशरी तथा अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों के ऊंचे औहदों पर आसीन है। डा. बीआर अंबेडकर की शिक्षा की सोच को कांग्रेस ने यदि अमलीजामा न पहनाया होता या भाजपा की तरह नौटंकी ही की होती तो शायद यह स्थिति न होती।

बार-बार कांग्रेस के 70 सालों का हिसाब मांगने वाले भाजपा के लोगों को प्रमाण की आवश्यक्ता नहीं होनी चाहिए। स्वतंत्र भारत देश में बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही सारी व्यवस्था चली है। समाज के हर व्यक्ति के लिए कानून की समानता है, ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह की संकीर्ण सोच जब से सार्वजनिक हुई है तब से लेकर भाजपा के हर स्तरके नेता इस किरकिरी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। संदीप सांख्यान ने कहा कि देश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *