मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण के रेड रिबन क्लब के छात्रों द्वारा निक्षय दिवस पर आम जनमानस को ट्यूबरक्लोसिस के विषय में जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय मझीण के प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।
रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर आरती गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा मझीण एवं इसके आसपास के क्षेत्र में लोगों से मिलकर उन्हें टीबी ,इसके कारण, लक्षण एवं उपचार के विषय में बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि टीबी का निदान अस्पताल से सही उपचार लेकर ही किया जा सकता है तथा जो व्यक्ति टीबी की दवाई ले रहा है उसके कारण इंफेक्शन नहीं फैलता।
टीवी के मरीज को पौष्टिक आहार एवं मैत्री पूर्ण व्यवहार से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को निक्षय मित्र योजना के बारे में भी बताया कि किस तरह कोई भी निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीज को पौष्टिक आहार एवं सही व्यवहार देकर स्वास्थ्य लाभ में सहायता कर सकता है।