पधर 23 जनवरी: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज एकल नारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी द्रंग विनय चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति भवन पधर में किया गया। जिसमें खण्ड विकास द्रंग की समस्त पंचायतों में रह रही एकल नारी,विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता और अन्य अकेली रहने वाली महिलाओं ने भाग लिया।
विनय चौहान ने बताया कि एकल नारियों के इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर का उद्देश्य एकल नारियों को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक करना था।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इनमें विधवा पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, कानूनी परामर्श, महिला अधिकार और सुरक्षा, स्वयं सहायता समूह, महिला स्वयं रोजगार, विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, इन्दिरा गांधी बहना सुख समान निधि योजना और मनरेगा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर तहसील वेलफेयर अधिकारी सरला शर्मा, पंचायत निरीक्षक हुकम चंद, समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी बलदेव ठाकुर,एलएसईओ शांता ठाकुर, सुपरवाइजर चंद्रावती इत्यादि उपस्थित थे।