मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोला खरियाना में 100 दिन टीवी अभियान के अंतर्गत वीरवार को निश्चय शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डाक्टर संजय बजाज के नेतृत्व में किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 82 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व निश्चय आई डी बनवाई तथा टोग लेन ऐ आई एक्स रे पोर्टेबल मशीन जो कि धर्मशाला से आई है के माध्यम से 82 लोगों का चेस्ट एक्स रे किया गया इस दौरान दो लोगों में टीवी के लक्षण पाए गए। टीवी के लक्षण पाए गए इन दो लोगों अगली जांच के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी भेजा गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य सुपरवाइजर मनदीप सिंह,फीमेल हेल्थ सुपरवाइजर अनु रानी, ब्लाक फार्मेसी आफिसर अंकज चौधरी, फार्मेसी आफिसर विवेक कुमार व सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोला खरियाना के पूरे स्टाफ ने भी लोगों व सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से आई टीम का सहयोग किया।इस 100 दिन टीवी अभियान के अंतर्गत शिविर को सफल करने के लिए खंड अधिकारी ज्वालामुखी डाक्टर संजय बजाज ने लोगों का धन्यवाद किया तथा आगामी समय में भी ऐसे शिविरों को सफल करने की अपील की।
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250116-wa00422740609265501487387-1024x479.jpg)