पौड़ाकोठी में प्राकृतिक खेती पर किसान गोष्ठी का आयोजन


सुंदरनगर, 04 दिसंबर 2024
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश जिला मंडी विकास खंड सुंदरनगर कृषि प्रद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा ग्रामपंचायत पौड़ाकोठी में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभाग 75 से 80 किसानों ने भाग लिया। इस किसान गोष्ठी में आत्मा परियोजना के खंड तकनीकी प्रबंधक लेखराज तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक योगराज और शिवानी ने किसानों को प्राकृतिक खेती की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला मंडी के उप परियोजना निदेशक डॉ संजय ठाकुर ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा प्राकृतिक खेती से किसानों को होने वाले लाभ से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग वर्जित है जिससे फसल जहर मुक्त होती है। वर्तमान के आधुनिक युग में जहर मुक्त अनाज के इस्तेमाल से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही किसानों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें। इस कार्यक्रम में ग्रामपंचायत प्रतिनिधि तथा पंचयात के उन्नतशील किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *