कुफरी स्कूल में अंडर-14 छात्रा पधर खंड जोन की प्रतियोगिता संपन
किरण /पधर (मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में चल रही अंडर-14 छात्रा वर्ग द्रंग जोन की खंड स्तरीय प्रतियोगिता संपन हो गई। प्रतियोगिता का समापन हॉकी फैडरेशन हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं जिला मंडी के प्रधान राजा सिंह मल्होत्रा ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता उप विजेता टीमों को सील्डें देकर सम्मानित किया। खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा कि खेलों का विद्यार्थी के जीवन में विशेष महत्व है।
इनसे विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। एक अच्छा खिलाड़ी बनने की प्रेरणा भी बच्चों को खंड स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से मिलती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल का विद्यार्थियों में अनुशासन का होना जरूरी है। जिस भी विद्यार्थी ने अनुशासन के मंत्र को अपनाया, सफलता हमेशा उसके करीब रहती है।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य बाल कृष्ण यादव ने राजा सिंह मल्होत्रा का स्कूल में पहुंचने पर उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में सीसे स्कूल धार विजेता और हाई स्कूल सियुन उप विजेता बना। कब्बड्डी प्रतियोगिता में हाई स्कूल ग्रामन विनर और सीसे स्कूल पधर रनरअप रहा। खो खो प्रतियोगिता के मुकाबले में सीसे स्कूल चुक्कू प्रथम और सीसे स्कूल पधर द्वितीय स्थान पर रहा । बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीसे स्कूल द्रंग विजेता और शिक्षाविद स्कूल पधर उप विजेता रहा।
चैश प्रतियोता में सियुन स्कूल विजेता, सीसे स्कूल साहल उप विजेता रहा। मार्चपास्ट का खिताब मेजबान सीसे स्कूल कुफरी ने जीता। प्रतियोगिता में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब हाई स्कूल सियुन ने जीता। इस मौके पर प्रधानाचार्य बाल कृष्ण यादव, सरौंझ स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ठाकुर, पंचायत के उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर,खेलकूद प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक एवं बल्ह स्कूल के मुख्यध्यापक दलीप सिंह, तरस्वाण स्कूल के मुख्यध्यापक जितेंद्र कुमार, पीइटी संघ द्रंग के प्रधान राकेश कुमार, सियुन स्कूल के पीइटी जितेंद्र कुमार, साहल स्कूल के पीइटी अनुराग छेतरी, राकेश चौहान सहित सभी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
