विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
सुजानपुर 3 अगस्त सुजानपुर के विधायक वाह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटनौण से तालुक रखने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स में यहां की माटी का नाम रोशन करते हुए रजत पदक भारत की झोली में डाला है,
उससे हर हिमाचली का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है। विकास ठाकुर को बधाई देते हुए राजेंद्र राणा ने कहा है कि उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है और उनकी गौरवपूर्ण उपलब्धियों से सुजानपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
राजेंद्र राणा ने 29 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को भारत का चमकता सितारा करार देते हुए उनके पिता बृजलाल ठाकुर को भी बधाई संदेश भेजा है।