राजकीय सम्मान के साथ हुआ वेद राम का दाह संस्कार


कुल्लू।ब्यूरो।


हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत मानक मुख्य आरक्षी वेद राम जो वर्तमान में कुल्लू ज़िला के सदर थाना कुल्लू में तैनात थे l जिनकी दिनांक 27 तारीख की रात को कुल्लू अस्पताल में बीमारी के कारण अचानक मृत्यु हो गई ।

स्वर्गीय मानक मुख्य आरक्षी वेद राम का आज पुरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गाँव हुरल्ला में अंतिम संस्कार किया गया l वेद राम का जन्म वर्ष 1977 में हुआ था, और उन्होंने वर्ष 2001 में हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा शुरू की l

वेद राम की मृत्यु से कुल्लू पुलिस शोकग्रस्त है , स्वर्गीय वेद राम की आत्मा की शांति के लिए कुल्लू पुलिस प्रार्थना करती है l भगवान स्वर्गीय वेद राम के परिवार को दुख: की घड़ी में हिम्मत दें ।

error: Alert: Content is protected !!