शिक्षा खंड खुंडिया के तहत 29 स्कूलों के बच्चे ले रहे हैं भाग
मिलाप कौशल/ खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में खेल प्रतियोगिता अंडर-14 (लड़कों व लड़कियों) का शुभारंभ समारोह वर्तमान विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला द्वारा किया गया।
शिक्षा खंड खुंडिया में अंतर्गत आने वाले 29 स्कूलों के लगभग 375 बच्चे इस अंडर 14 टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इस अंडर 14 टूर्नामेंट के शुभारम्भ मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों को 11 हजार रुपए रुपये की राशि एंव खेल मैदान के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की गई।
इस मौके पर विधायक व योजना आयोग उपाध्यक्ष रमेश धवाला के साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष मान सिंह राणा, बीजेपी युवा नेता देव राज राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह, राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला टिहरी के मुख्य शिक्षक रणवीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार, अन्य स्कूलों से आए हुए मुख्य अध्यापक व बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।