राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
मिलाप कौशल/ खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हुई है जो कि भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में अमृतसर में तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले कुछ दिन पहले छुट्टी काटने घर आया हुआ था तथा उसकी किसी वजह से पिछले कल मौत होने की खबर मिली। युवक के शव का सिविल अस्पताल देहरा में पोस्टमॉर्टम करवाया गया तथा शव को परिजनों को सौंप दिया गया जिसका वीरवार को भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय प्रशासन व लोगों के साथ मिलकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।इस मौत से पूरी टिहरी पंचायत गमगीन है तथा पूरी पंचायत के लोगों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।