मिलाप कौशल/खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया की गांव पंचायत टिहरी में 9 साल के बाद सैंकडों को रास्ता बना है।यह रास्ता सियासी दांवपेंच के चलते अटका हुआ था जहां से इस रास्ते को निकाला जाना तय हुआ था वहां से इस रास्ते का लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनाया जाना था।
इस रास्ते को बनाने के लिए भूमि पूजन भी किया गया था तथा पैसा भी स्वीकृति हुआ था लेकिन सियासी दांवपेंच के चलते इस रास्ते को नहीं बनाया जा रहा था। जहां से यह रास्ता बनाया जाना था वहां पर जमीन को लेकर विवाद खत्म नहीं हो पा रहा था।जमीन मालिक का कहना था कि यह रास्ता किसी विशेष सरकार या विधायक के आने पर बनेगा जिसके चलते यह रास्ता 9 साल तक नहीं बन पाया।इस सारे मामले को गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार व उपप्रधान गुलेर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अन्य लोगों से बातचीत की तथा इस रास्ते को दुसरी तरफ से निकाल दिया जिसके लिए प्रधान विरेन्द्र कुमार उपप्रधान गुलेर सिंह ने जमीन देने वाले लोगों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया कि जिनकी बजह से यह 9 साल से अटका हुआ कार्य पूरा हो पाया है।अब यह रास्ता गांव पंचायत टिहरी से सीधे तौर पर नई बनी पंचायत छिलगा के गांव बदेहड, से सीधे नाहलियां से मिलेगी।अब टिहरी से सुजानपुर की तरफ जाने वाले लोगों को कम से कम 25 किलोमीटर की दूरी का फायदा होगा। पहले अगर टिहरी से नाहलियां से होते हुए सुजानपुर की तरफ जाना होता था तो 70 किलोमीटर के लगभग दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन अब इस रास्ते के बनने से यह दूरी मात्र 40 से 45 किलोमीटर रह जाएगी।
