मिलाप कौशल/खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत मदन लाल सपुत्र गंगा राम,उम्र 62 वर्ष निवासी भौरन,डाकघर टिहरी,त० खुण्डियां,जिला कांगड़ा जोकि मंगलवार को सुबह घर के नजदीक वेहोशी की हालत में गिर गया था।
जिसे बाद में इलाज हेतु परिजन सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले आये थे,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक मदन लाल के साथ आये उसके भतीजे पवन कुमार पुत्र सुभाष चन्द व अवनीत कुमार पुत्र किशोरी लाल व मृतक की पत्नी विल्लो देवी के पुलिस द्वारा व्यान कलमवन्द किये गये। परिजनों के बयानों के मुताबिक व डॉक्टरों के अनुसार मृतक मदन लाल की मृत्यु काम करते समय गिरने या पडने से हो सकती है,जिसमें मदन लाल की मृत्यु बारे कोई शक नहीं है।पुलिस ने शव को आगामी पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा में करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतू सौंप दिया गया है।पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल मे लाई गयी है।
