मिलाप कौशल/खुंडिया
यातायात जीवन के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है।जब यातायात व्यवस्था ठीक न हो तो विकास कार्य भी ठप हो जाते हैं। यातायात को लेकर एक मामला सामने आया है गांव पंचायत टिहरी के लोगों ने बताया कि एक बस सुबह 9 बजे के करीब महादेव से खुंडिया होते हुए वाया टिहरी निकालती है तथा उसमें इतनी ज्यादा सवारी होती है कि उसमें सफर करना जान को दांव पर लगाने से कम नहीं है।
इस बस में ज्यादा सवारी होने की वजह से हिमाचल पथ परिवहन निगम के विभाग ने दूसरी बस बलाहरा से वाया टिहरी होकर चलाई जोकि टिहरी में लगभग 10:15 बजे निकलती थी लेकिन अब यह बस पिछले एक से डेढ़ महीने से बंद पड़ी है जिससे लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दो से तीन पंचायतों के लोगों ने कहा कि इस बस के न चलने से हमें टैक्सी करके आना जाना पड रहा है या फिर हमें 1 बजे तक का इन्तजार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि 1 बजे प्राईवेट बस खुंडिया से वाया टिहरी निकलती है अगर वो किसी तकनीकी खराबी या किसी अन्य काम से न आए तो हमें बड़ी दिक्कत होती है।इस बाबत जब हिमाचल 24 न्यूज ने आर एम देहरा से दूरभाष के माध्यम से बात की तो उनका कहना है।
क्या कहते हैं आर एम देहरा
आर एम देहरा का कहना है कि उनके पास जो डिपू में बसें थी उसमें से 8 बसें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं हमने सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि हमें 8 नई बसें दी जाएं ताकि हमारे बन्द पड़े रूट फिर से चल सकें लेकिन फिलहाल हमें केवल चार बसें ही हैं जो विभिन्न रूटों पर चलाई जा चुकी हैं तथा बाकी बची चार बसें मिलते ही हम इह रूट पर भी बस चला देंगे।
क्या कहते हैं स्थानीय विधायक व योजना आयोग उपाध्यक्ष रमेश चंद द्वारा धवाला
हिमाचल 24 न्यूज चैनल ने जब दुरभाष के माध्यम से वर्तमान विधायक व योजना आयोग उपाध्यक्ष रमेश धवाला से बात की तो उनका कहना कुछ और निकला।उनका कहना है कि मैंने दो से तीन दिन पहले ही आर एम देहरा से बात की थी कि रूट पर बस चलाई जाए तथा उन्होंने फिर आर एम देहरा से बात करने व इस रूट पर बंद पड़ी बस को चलाने की बात कही है।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस को सीघ्र अति सीघ्र चलाया जाए ताकि हम लोग अपनी जान को जोखिम में न डाल कर सही तरीके से सफर कर सकें। लोगों का कहना है कि अब बच्चों के स्कूल व कालेज चल पड़ेंगे तो बच्चों को भी इस समस्या से जूझना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग इस जल्दी से जल्दी कोई बड़ा कदम उठाए और कई दिनों से बन्द पड़े इस रूट पर बस चलाए।
