मिलाप कौशल/खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में मंगलवार को ज्वालामुखी उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार, विकास खंड अधिकारी चतर सिंह की अध्यक्षता में आयूष विभाग ने औषधीय पौधारोपण किया।
इस औषधीय पौधारोपण के मौके पर आयूष विभाग से जिला नोडल अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार ने विशेष योगदान दिया। जिला नोडल अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार ने कहा कि इस औषधि पौधारोपण से गांवों में बने छोटे – छोटे सहायता समूहों को बड़ा लाभ होगा क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि गांवों में खेती बाड़ी का काम दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है तथा हमारे किसानों की जमीनें खाली रह रही हैं। इसका मुख्य आवारा पशु, जंगली जानवर हैं। डाक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इन औषधीय पौधों को न आवारा पशु न जंगली जानवर खा सकते हैं न ही नुक्सान पहुंचा सकते हैं। उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी मनोज कुमार ने वहां मौजूद अखंड ज्योति गांव संगठन की महिलाओं को इसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी।कहा कि इस औषधीय पौधारोपण से हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। महिलाएं अपने छोटे -छोटे समूहों के साथ मिलकर काम करे तथा बंजर पडी ज़मीन पर औषधीय पौधे लगाएं। विकास खंड अधिकारी चतर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस औषधीय पौधारोपण को लेकर विभाग भी गंभीर है तथा मनरेगा के तहत इस पौधारोपण को करवाया जाएगा।इस मौके पर उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी मनोज कुमार, विकास खंड अधिकारी देहरा चतर सिंह,आयूष विभाग से जिला नोडल अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार, देहरा से एलवीडीसी मैडम सविता,एफपीओ हिम आकाश कंपनी के अध्यक्ष अनूप वशिष्ठ,अखंड ज्योति गांव संगठन की अध्यक्षा सरिता धीमान, गांव पंचायत टिहरी के उपप्रधान गुलेर सिंह, गांव पंचायत टिहरी सचिव होशियार सिंह, आशा कार्यकर्ता अंजु वाला, सिलाई अध्यापिका श्रेष्ठा देवी, अखंड ज्योति गांव संगठन के 13 समूहों की महिलाओं के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।
