थुरल (19अगस्त) शुक्रवार को भारी बारिश के कारण न्यूगल खड्ड का जलस्तर बढ़ जाने से राजकीय महाविद्यालय थुरल के पास नदी के एक टापू पर 8 लोग फंस गए। जानकारी के अनुसार यह लोग रात के समय अपने ट्रैक्टरों को लेकर खड्ड में अबैध खनन कर रेत बजरी भरने गए हुए
थे उनके साथ 6 प्रवासी मजदूर काम करने के लिए गए हुए थे जब वह रेत बजरी भरकर बापिस चलने लगे तो करीब सुबह 4 बजे नदी का जलस्तर बढ़ गया और बह एक टापू में फंस गये। एनडीआरएफ, आर्मी और हिमाचल पुलिस के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों ने इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीएम धीरा ने अवैध खनन का मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं ।