न्यूज़ हिमाचल 24
जिला कांगड़ा के अंतर्गत थुरल नामक स्थान के साथ लगते टिकरी महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आगाज हो गया
जिसमें आचार्य कथावाचक कुलवंत शर्मा अपने मुखारविंद से भक्तों को भगवान की महिमा का रसपान कराएंगे।
7 दिनों तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा में अचार्य कुलवंत शर्मा भगवान की महिमा का तथा भगवान ने धरती पर क्यों अवतार लिए ओर भगवान की लीलाओं का तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए भक्तों को प्रोत्साहन करेंगे।
