सेवा संकल्प समिति ‘ का 11 वां साधारण अधिवेशन महाविद्यालय सरकाघाट में आयोजित

अंशुल शर्मा।सरकाघाट।

‘ सेवा संकल्प समिति ‘ का 11 वां साधारण अधिवेशन रविवार को रविन्द्र नाथ टैगोर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरकाघाट( बरच्छवाड) में आयोजन किया गया । इस मौके पर डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने बतौर मुख्यातिथि सिरकत की ।समिति के अध्यक्ष चंद्रमणी वर्मा व सभी समिति के सदस्यो ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वरस्वति बंदना से किया गया। तदोपरांत समिति के अध्यक्ष चंद्रमणी वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढी और समिति की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 मे 252 जरूरमंद लोगों को 31लाख 64हजार 7 सौ रूपये बितरित किए गए जवकि 50 हजार की सामग्री बांटी गई। मुख्यातिथि डीएसपी कुलदीप कुमार ने सेवा संकल्प समिति की सराहना करते हुए कहा कि समाजिक क्षेत्र में मानवता के प्रति सेवा भावना रखना ही नही वल्कि धरातल पर अंजाम देना एक बडी बात है यह कार्य बडी इमानदारी और विना भेदभाव और वगैर किसी स्वार्थ के लिए करना एक सच्ची सेवा है मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इसे आगे भी जारी रखे। ताकि गरीव जरूरतमंदों की समय पर सहायता हो सके। उन्होंने साईवर क्राईम से सावधान रहने को कहा और समाज में वह रही युवाओं में नसे की लत पर चिंता जताई और कहा कि स्थानिय लोगों के सहयोग से ही पुलिस नसे पर कावू पा सकती है। इसके बाद मुख्यातिथि ने करीव 10 मेधावी गरीव छात्रो को करीव डेढ लाख व विभिन्न विमारियो से ग्रसित करीव 10 महिला पुरूषो को भी करीव डेढ लाख रूपये के चैक वितरित किए। कालेज के प्राचार्य डा.आरआर कौंडल ने भी अपने विचार रखे और सेवा संकल्प समिति के पुनीत कार्यो की सराहना की। सेवानिवृत्त एडवोकेट जनरल जीवन लाल शर्मा नेकराम शास्त्री, नानक चंद शर्मा,सपना देवी आदि ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन महासचिव राकेश पंकज व संयुक्त सचिव टेक चंद पटयाल ने किया। अंत में संठन सचिव करतार सिंह चंदेल ने सभी का अभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत गा कर किया। इस मौके पर नगर परिषद सरकाघाट के अध्यक्ष कश्मीर सिंह,उपाध्यक्ष ध्यान सिंह चौहान ,सेवा संकल्प समिति के पुर्व अध्यक्ष हुकम चंद गुप्ता, शुश्री सकुंतला देवी, प्रोमिला देवी, डीआर चंदेल, डा.विजय कुमार शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, रमेश चंद चंदेल, एलके जज्बाल , ललित जम्बाल ,राधे राम, मेहर चंद गारला सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Alert: Content is protected !!