ढांक से गिरकर महिला की मौत



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24

सुजानपुर पुलिस थाना के तहत पंचायत चमियाणा में ढाक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई महिला पशुओं के लिए घास काटने गई हुई थी


पुलिस थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि पंचायत चमियाणा के गांव जटेलू कि निवासी विमला देवी 62 वर्ष‌ पशुओं के लिए घास लाने तथा तथा बकरियां चराने गई थी कि ढांक पर से संतुलन खो जाने से पैर फिसल कर वह नीचे 300 फुट नीचे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है

थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है वही पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य प्यार चंद ने बताया की महिला का परिवार गरीब है उसका पति दिहाड़ी मजदूरी करता है

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!