न्यूज़ हिमाचल24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत जंगल की प्रधान शकुंतला देवी ने फेरी वालो से आग्रह किया है कि बिना थाने में पंजीकरण कराए बिना जंगल पंचायत में न आएं नही तो काननून कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि फेरी वाले अपना समान बेचने के लिए गांव गांव जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से फेरी वालों की आड़ में गलत काम हुए जिसके कारण लोगो का इन पर से विस्वास उठ गया है जिसके कारण कोई भी पंचायत इन्हें बिना पंजीकरण के अपनी पंचायत में दाखिल नही होने देती ।
इसी कड़ी में जंगल पंचायत की प्रधान शकुंतला देवी ने भी फेरी वालो से आग्रह किया कि बिना थाने में पंजीकरण किए बिना पंचायत में समान बेचने न आए नही तो कार्रवाई की जाएगी।
